Last modified on 23 जून 2011, at 16:24

हम उनको अपना बना लें, कभी वो खेल तो हो / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हम उनको अपना बना लें, कभी वो खेल तो हो
सहज है आँखों का मिलना, दिलों का मेल तो हो

पलटता कौन है देखें लगा के मन का दाँव
हंसी-हंसी में कभी आँसुओं का खेल तो हो

चलेंगे साथ न मिलकर, ये जानते हैं मगर
नए-पुराने में थोड़ा-सा तालमेल तो हो

झकोरे तेज हवाओं के हैं सर-आँखों पर
गले गुलाब के नाजुक-सी एक बेल तो हो