Last modified on 25 जून 2011, at 21:33

बात ऐसी न सुनी थी किसी दीवाने में / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:33, 25 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बात ऐसी न सुनी थी किसी दीवाने में
ख़ुद को रो-रोके पुकारा किया वीराने में

उड़ रही है तेरी आँखों की ही जो खुशबू हर ओर
रंग कुछ और है नज़रों के ठहर जाने में

हम पे चढ़ता है नशा जिसका शराब और ही है
वह न शीशे में उतरती है न पैमाने में

उम्र भर हमको तड़पने की सज़ा दे डाली
प्यार का नाम लिया था कभी अनजाने में

जा रहा है कोई मुँह फेर के अब तुझसे, गुलाब!
आ गया वह भी किसी और के बहकाने में