Last modified on 25 जून 2011, at 21:38

पीने का नहीं हम पे नशा, और ही कुछ है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 25 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


पीने का नहीं हम पे नशा और ही कुछ है
वह जो तेरी चितवन से ढला, और ही कुछ है

यों तो है हर नज़र में क़यामत की शोख़ियाँ
दिल में उतर गयी जो अदा, और ही कुछ है

माना कि हम गले से गले मिल रहे हैं आज
यादों में तड़पने का मज़ा और ही कुछ है

हम खुद को उन आँखों में दिखायें भी किस तरह
हर देखनेवाले ने कहा, 'और ही कुछ है'

ऐसे तो बाग़ भर में है चर्चा गुलाब की
पर जो तेरी नज़रों में खिला, और ही कुछ है