Last modified on 26 जून 2011, at 01:28

खुली-खुली-सी खिड़कियाँ, लुटी-लुटी-सी बस्तियाँ / गुलाब खंडेलवाल


खुली-खुली-सी खिड़कियाँ, लुटी-लुटी-सी बस्तियाँ
बसे थे जो कभी यहाँ, गए वे छोड़कर कहाँ!

कहाँ है प्यार की क़सम! कहाँ हो तुम, कहाँ हैं हम!
ढलान पर क़दम-क़दम, उतर रहा है कारवां

मिलो न चाहे उम्र भर, मगर हो दिल के हमसफ़र
जली न आग जो उधर, उठा कहाँ से यह धुँआ

कभी जो उनकी एक झलक, नज़र से थी गयी छलक
उसीकी धुन में आज तक, फिरे हैं हम जहाँ-तहाँ

गुलाब! अब भी डाल पे, भले ही तुम हो खिल रहे
कहाँ हैं सुर बहार के! कहां हैं उनकी शोख़ियाँ