Last modified on 26 जून 2011, at 02:03

प्यार किस तरह उनको समझायें! / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:03, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


प्यार किस तरह उनको समझायें!
दिल को हम चीर कर भी दिखलायें!

बस कि परदे से लगके बैठे हैं
कभी दम भर तो सामने आयें

वे भी बेचैन हों हमारे लिए
और हम इसको देख भी पायें

है कोई इंतज़ार में हरदम
हम लिपटने की ताब तो लायें

अब तो दुनिया से जा रहे हैं गुलाब
जिनको मिलना हो आके मिल जायें