Last modified on 29 जून 2011, at 15:33

जो दरे-हुस्न के फ़क़ीर हुए / अर्श मलसियानी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:33, 29 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्श मलसियानी }} {{KKCatGhazal}} <poem> जो दरे-हुस्न के फ़क़ीर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो दरे-हुस्न के फ़क़ीर हुए
दौलते-इश्क़ से अमीर हुए

सारे आलम में हो गए मशहूर
जो मुहब्बत के गोशःगीर हुए

आह इन ताइरों की ख़ुश फ़हमी
हो के आज़ाद जो आसीर हुए