Last modified on 7 जुलाई 2011, at 02:23

बिना अब आपके जीना तो साँसें जोड़ना ठहरा / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:23, 7 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बिना अब आपके जीना तो साँसें जोड़ना ठहरा
तड़पना, आह भरना, चीख़ना, सर फोड़ना ठहरा

जो आप आते हैं तो रौनक-सी आ जाती है इस घर में
नहीं तो बस अँधेरे से अँधेरा जोड़ना ठहरा

अकेले आपके ही सर पे कुल इल्ज़ाम क्योंकर हो!
हमें तो हर जगह पत्थर ही पत्थर तोड़ना ठहरा

उन्हें कैसे बताएं क्या है इस आँसू बहाने में
जिन्हें हरदम हँसी के क़हक़हे ही छोड़ना ठहरा!

चुभन काँटों की भी कुछ बस गयी मन में, गुलाब! ऐसी
कि इनको छोड़ना अपने से ही मुँह मोड़ना ठहरा