भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शो पीस / एम० के० मधु
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 9 जुलाई 2011 का अवतरण
तुम्हारे ख़तों से
अनगिनत शब्दों को चुराकर
मैंने लिखी है
एक किताब
तुम्हारे ओठों पर
सदा विराजती मुस्कान
और आंखों में छाये
भावों को लेकर
बनाई है एक पेंटिंग
गिरते को थामने बढ़ी
तुम्हारी बांह
अपंग को गति देनेवाले
तुम्हारे पांव
और हमेशा सृजन करती
तुम्हारी काया को लेकर
मैंने बनाई है एक मूरत
जब तुम नहीं थी
तब ये सब
मेरे ड्राइंगरूम में
शो पीस की तरह चमकते थे
आज तुम हो
तो ये सब
किसी तिलस्मी दुनिया
के अजायबघर में क़ैद हैं।