भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोल / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
Frmchandan (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 12 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: == बोल == बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे<br />बोल, जबां अब तक तेरी है<br /> तेरा सुत…)
बोल
बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे
बोल, जबां अब तक तेरी है
तेरा सुतवां१ जिस्म है तेरा
बोल कि जां अब तक तेरी है
देख कि अहनगर२ की दुकां में
तुन्द३ हैं शोले, सुर्ख हैं आहन४
खुलने लगे कुफलों के दहाने५
फैला हर ज़ंजीर का दामन
बोल, ये थोडा वक़्त बहुत है
जिस्मो जबां के मौत से पहले
बोल कि सच जिंदा है अब तक
बोल कि जो कहना है कह ले
१. तना हुआ
२. लोहार
३. तेज़
४. लोहा
५. तालों के मुंह