Last modified on 22 जुलाई 2011, at 05:20

न कोयल कूके वृन्दावन में / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:20, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=गीत-वृंदावन / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


न कोयल कूके वृन्दावन में
पूर्णचंद्र मत मुख दिखलाये राधा के आँगन में

काले कजरारे घन बरसें छिपकर ही सावन में
तड़ित न चमके, मृदु मृदंग-ध्वनि क्यों गूँजे क्षण-क्षण में

'पी' की माला जपे पपीहा, पर अपने ही मन में
उड़ कर जाये मोर द्वारिकापुर के राजभवन में

कटें बाँस के वन, वंशी की तान न पड़े श्रवण में
पनघट को रुख़ करे न कोई आग लगे मधुवन में

न कोयल कूके वृन्दावन में
पूर्णचंद्र मत मुख दिखलाये राधा के आँगन में