भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सदस्य:SARVESH MISHRA
Kavita Kosh से
SARVESH MISHRA (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:16, 6 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: ''' पलायन''' गाँव में है चित्र मेरा, गाँव में चरित्र है | गा…)
पलायन
गाँव में है चित्र मेरा, गाँव में चरित्र है |
गाँव में है सपने मेरे, गाँव में स्तित्व है |
गाँव में है अपने मेरे, गाँव तो पवित्र है ||
गाँव में मर्यादा है, शांति है गाँव में | गाँव में ही श्रद्धा है, मेरी श्रव्या है गाँव में || गाँव में है जन्मभूमि, गाँव में ही कर्म है | माता पिता है गाँव में, गाँव में सर्वधर्म है ||
गाँव में है ओक्सिजन, शहरों में कार्बन रहता है | यहाँ मिलता शुद्ध पानी, वहां नाला बहता है | जिसे अपनी मातृभूमि से प्यार नहीं वही पलायन करता है ||