Last modified on 12 अगस्त 2011, at 20:21

चैन न आया दिल को घड़ी भर, हरदम वार पे वार हुए / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


चैन न आया दिल को घड़ी भर, हरदम वार पे वार हुए
आपने प्यार का खेल किया हो, हम तो बहुत बेज़ार हुए

तीर तो थे तरकश में हज़ारों, चल भी गए कुछ चल न सके
टूट के उन क़दमों पे गिरे कुछ, कुछ हैं दिलों के पार हुए

हम न रहे तो कौन भला ये शोख़ अदाएं देखेगा!
बाग़ की सब रंगत है हमींसे फूल भले ही हज़ार हुए

एक हमींको क्यों दुनिया ने दीवाने का नाम दिया
जब कि हमारी हर धड़कन में आप भी हिस्सेदार हुए!

अपनी पँखुरियों को छितराकर आज गुलाब ये कहता था,
'ख़ूब जिन्हें खिलना हो खिलें अब हम तो हवा पे सवार हुए'