Last modified on 12 अगस्त 2011, at 23:05

जो सच कहें तो ये कुल सल्तनत हमारी है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जो सच कहें तो ये कुल सल्तनत हमारी है
पड़े हैं पाँवों में तेरे, ये ख़ाकसारी है

सुबह जो एक भी मिलती है ज़िन्दगी की हमें
तमाम उम्र की इस बंदगी से भारी है

वो एक बात जो होँठों पे आके ठहरी है
वो एक बात तेरी हर अदा से प्यारी है

पता नहीं कि घड़ी प्यार की कब आयेगी
अभी तो हमको रुलाने का खेल ज़ारी है

कभी तो सेज पे दुलहन की, कभी मरघट में
गुलाब! तुमने भी क्या ज़िन्दगी गुज़ारी है!