भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीली साड़ी पहनी औरत / विमलेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:40, 4 नवम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिंदूर की डिबिया में बंद किए
एक पुरूष के सारे अनाचार
माथे की लाली
 
दफ़्तर की घूरती आँखों को
काजल में छुपाया
एक खींची कमान
 
कमरे की घुटन को
परफ्यूम से धोया
एक भूल-भूलैया महक
 
नवजात शिशु की कुँहकी को
ब्लाऊज में छुपाया
एक ख़ामोश सिसकी
 
देह को करीने से लपेटा
एक पीली साड़ी में
एक सुरक्षित कवच
 
खड़ी हो गई पति के सामने --
अच्छा, देर हो रही है
एक याचना
 
.. और घर से बाहर निकल ...