भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्तज़ार / विमलेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:07, 11 नवम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ अधेड़ औरतें
इन्तज़ार करते-करते
भूल चुकी थीं इन्तज़ार का अर्थ

उनके लिए इन्तज़ार करना
झाड़ू लगाने से लेकर बर्तन मांजने
और रोटी बेलने की तरह ही साधारण था
यह साधारण काम वे सदियों से
साधारणतः करती आ रही थीं

कुछ अपेक्षाकृत जवान औरतें
इन्तज़ार करने के बाद बौखला रही थीं
उनके लिए इन्तज़ार करना
लिपिस्टिक चुनने से लेकर
पार्लर जाने और सौन्दर्य बचाने के लिए
तमाम नुस्ख़ों की खोज की तरह ही
असाधारण था

यह असाधारण काम
वे कुछ दशक पहले से
साधारणतः करती आ रही थीं

कुछ अधेड़ पुरुष ख़ुशी-ख़ुशी दफ्रतर जाते थे
सुबह उमगते हुए
सड़क पर टहलने निकलते थे
और सूरज की पहली किरण का
इन्तजार साधारणतः करते थे

कुछ अपेक्षाकृत युवा पुरुष साधारणतः
अपने चेहरे की चिन्ता सिगरेट के धुएँ में छुपाते थे
और किसी तरल-गरल पार्टी में
सबकुछ भूल जाने का
बेसब्री से इन्तज़ार साधारणतः करते थे