Last modified on 15 नवम्बर 2011, at 16:11

कितनी सुंदर हो जाती हो / पद्मजा शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:11, 15 नवम्बर 2011 का अवतरण (''''(सुलोचना रांगेय राघव के लिए)''' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(सुलोचना रांगेय राघव के लिए)



नदी ने बहना, फूलों ने खिलना
सूरज ने उगना तुम से सीखा है

तुम्हें नहीं पता जब तुम हँसती हो
भूल जाती हैं चिड़ियाँ चहकना
शामें ढलना, बादल बरसना

खिलखिलाती हो कभी खुद में खो जाती हो
तब तुम कितनी सुंदर हो जाती हो

यही संुदरता हरियाली है
बच्चे की मुस्कान, पंछियों की उड़ान है

क्या तुम जानती हो
यह उड़ान तुम हो
और वह असीम आसमान भी
तुम ही हो
सुलोचना !