भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब हमें उनकी इनायत चाहिए / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:44, 28 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव }} {{KKCatGhazal}} <poem> कब हमें उनकी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कब हमें उनकी इनायत चाहिए
सिर्फ थोड़ी सी मोहब्बत चाहिए
खुवाब तो हमने भी देखे हैं बहुत
ज़िंदगी में कुछ हकीक़त चाहिए
बन्दगी को चाहिए दिल का ख़ुलूस
दिल से खालिक़ की इबादत चाहिए
उम्र भर सुब को नसीहत शेख़ जी
आपको भी कुछ नसीहत चाहिए
ऐ सिया क़दमों को मां के चूम लो
तुम को गर दुनिया में जन्नत चाहिए