भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जागती ज्योति / नाथूराम शर्मा 'शंकर'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:30, 22 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} Category:पद <poem> न...' के साथ नया पन्ना बनाया)
निरखो नयान ज्ञान के खोल,
प्रभु की ज्योति जगमगाती है।
देखो, दमक रही सब ठौर, चमके नहीं कहीं कुछ और,
प्यारी हमस ब की सिरमौर, उज्ज्वल अंकुर उपजाती है।
जिसने त्यागे विषय-विकार, मन में धारे विमल विचार,
समझा सदुपदेश का सार, उस को महिमा दरसाती है।
जिसको किया कुमति ने अन्ध, बिगड़ा जीवन का सुप्रबन्ध,
कुछ भी रहा न तप का गन्ध, झलके, पर न उसे पाती है।
जिसने झंझट की झर झेल, परखे जड़-चेतन के खेल,
अपना किया निरन्तर मेल, ‘शंकर’ उसको अपनाती है।