Last modified on 25 दिसम्बर 2011, at 01:15

टूट गई दोस्ती / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:15, 25 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टूट गई दोस्ती
आई जब दर्पण में
अफ़सरी नज़र
कतरा कर गुज़रने लगा मेरा डर

ग्रंथित मन !
बित्ते भर नहीं आयतन
जहाँ खोल दूँ तुझे
धरती है गणित की क़िताब
बता गई मेरी भटकन मुझे

फ़सलों के साथ चढ़ गया
गाँवों में शहर का ज़हर

आया अलगाव
जब अलावों के सिर उठे
दूर मील-पत्थर से
बूढ़े शातिर उठे

पैदल से बड़ा हुआ जानवर
कतरा कर गुज़रने लगा मेरा डर