Last modified on 26 दिसम्बर 2011, at 12:38

ये महँगे दस्ताने / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 26 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=हरापन नहीं टूटेग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये महँगे दस्ताने मैंने हाथ नहीं माने
लाख बार समझौते लेकर
आए तहखाने

कभी अभावों ने झुँझला कर
गाली चिपका दी
घोषित कर डाली मेरी
आज़ादी, बरबादी
शब्द उछलने लगे पीठ के पीछे
बचकाने

पर्वत समो दिया छाती में
सूखी रोटी ने
भय की दी गर्दन मरोड़
भीतर के योगी ने

चश्मों की अभ्यासी आँखें
लगीं चौंधियाने