भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हताश / नाथूराम शर्मा 'शंकर'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:43, 29 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} {{KKCatPad}} <poem> डगमग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
डगमग डोले दीनानाथ,
नैया भव-सागर में मेरी।
मैंने भर-भर जीवन भार, छोड़े तन-वोहित बहुबार,
पहुंचा एक नहीं उस पारत्र यह भी काल-चक्र ने घेरी।
टूटा मेरुदण्ड-पतबार, कर-पग-पाते चलें न चार,
मनी मन-माझी ने हार, दरसे दुर्गती-रात अंधेरी।
ऊले अघ, झष-नक्र, भुजंग, झटकें-पटकें ताप-तरंग,
मिलकर कर्म-पवन के संग, तरणी भरती है चकफेरी।
ठोकर मरणाचल की खाय, फट कर डूब जायगी हाय,
‘शंकर’ अब तो पार लगाय, तेरी मार सही बहुतेरी।