भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पास यूँ तो हर ख़ुशी है/ मनु भारद्वाज

Kavita Kosh से
Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:46, 24 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पास यूँ तो हर ख़ुशी है
बस तुम्हारी ही कमी है

आपकी आँखों के अन्दर
शायरी ही शायरी है

मुद्दतों चक्खा न मय को
आज पी तो खूब पी है

मुफ़लिसी हो या मुहब्बत
बेबसी तो बेबसी है

अब न खोने का कोई ग़म
अब न पाने की ख़ुशी है

जिस्म है एक कब्र जैसा
रूह जैसे आदमी है

ऐ 'मनु' क्यूँ सोचते हो
फैसलों की ये घड़ी है