Last modified on 24 जनवरी 2012, at 02:48

मरने नहीं देते मुझे हालात वगरना / मनु भारद्वाज

Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:48, 24 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मरने नहीं देते मुझे हालात वगरना
मैं छोड़ देता ज़िन्दगी का साथ वगरना

महफ़िल में मेरे सामने खुलकर रोइए
चेहरे पे उभर आयेंगे जज़्बात वगरना

दिल टूटने के बाद भी आँसू नहीं गिरे
ले जाती बहाकर तुम्हें बरसात वगरना

तुमने ही जाते-जाते सभी ख़त जला दिए
कट जाती मेरी चैन से हर रात वगरना

ऐ वक़्त ! मुझे कोई सहारा नहीं मिला
मैं तुझको दिखाता तेरी औक़ात वगरना

हमने भी नुमाइश न करी अपने दर्द की
दुनिया तो बना देती है सौ बात वगरना

खैरात का फ़न हमने 'मनु' सीखा नहीं था
हम पा ही जाते ऐश की सौगात वगरना