भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन तू खुदा मेरा / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 30 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
है जब भी डूबती साँसों ने तलाशा साहिल,
तू खुद-ब-खुद लिए कश्ती-ए-वफ़ा आया है,
हैं लडखडाए कदम जब भी सहारे के लिए,
तुझे कुहसार की मानिंद मैंने पाया है,
बेबाल-ओ-पर,
शिकस्ता-हाल,
हुई हूँ जो कभी,
तेरे ही तो करम का मुझपे रहा साया है,
है इस कदर जुडी हुई,
मेरी हस्ती तुझ से,
कुछ इस तरह है मुनहसिर,
मेरी हस्ती तुझ पे,
कि बिन तेरे मैं जी सकूँ,
बात इतनी सी नहीं,
मैं बिन तेरे भी जीना चाहूँ,
बात
इतनी सी है बस!