Last modified on 12 मार्च 2012, at 04:03

मजबूरियों के नाम का बाज़ार ढूँढने / मनु भारद्वाज

Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:03, 12 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> मजबूरि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मजबूरियों के नाम का बाज़ार ढूँढने
जाता हूँ रोज़ अपना खरीदार ढूँढने

मुमिकन तो नही लगता है फिर भी यकीं है
घर से तो चल दिया हूँ रोज़गार ढूँढने

मैं उसको ढूँढ-ढूँढ के ख़ुद खो गया कहीं
ऐ काश ! मुझको आये मेरा यार ढूँढने

ये जानकार भी चोट तेरे दिल पे लगेगी
पागल कहाँ पे आ गया तू प्यार ढूँढने

इस शहर की रंगीनियों में खो गया कहीं
आया था मैं तो बिछड़ा हुआ यार ढूँढने

वो कहके गया था कि 'मनु' अब न मिलेगा
मैं फिर भी चला जाता हूँ हर बार ढूँढने