भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निकानोर पार्रा / परिचय
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:18, 12 अप्रैल 2012 का अवतरण ('<poem>निकानोर पार्रा कविता के बंधे अनुशासन से इत्तेफ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
निकानोर पार्रा
कविता के बंधे अनुशासन से इत्तेफाक नहीं रखने वाले और खुद को अकवि कहने वाले स्पैनिश भाषा के महान कवि।
चिली के 'सान फाबियान दे आलीसियो' में 5 सितंबर 1914 को जन्में।
कवि, अकवि और रूसी कविताओं के अनुवादक होने के साथ साथ गणितज्ञ भी।
फनकारों की भरमार वाले परिवार से बावस्तगी। पाब्लो नेरुदा जिन दिनों कविता का सारा आकाश समेंटे हुए थे उन कठिन दिनों में निकानोर ने कविता की अपनी विशिष्ट राह बनाई।