Last modified on 29 अप्रैल 2012, at 15:05

मौसम ने कटवाया मौसम / देवेन्द्र आर्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:05, 29 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र आर्य |संग्रह=उमस / देवेन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आया खुल के आया मौसम,
बादल बीच लुकाया मौसम ।

मुझको कहाँ थी इतनी फ़ुर्सत,
अधिये पर दे आया मौसम ।

बन के बेंट कुल्हाड़ी वाली,
मौसम ने कटवाया मौसम ।

और भला क्या देगा हमको,
धोखा, धोखा खाया मौसम ।

मैं भी कम थोड़े था, मैंने,
मौसम से सुलझाया मौसम ।

इसका भी कुछ ठीक नहीं है,
फिर साला झंटुआया मौसम ।

कारस्तानी आदम की थी,
मिटटी मोल बिकाया मौसम ।