Last modified on 7 मई 2012, at 18:22

अभिमन्यु अनत / परिचय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 7 मई 2012 का अवतरण ('मॉरीशस के एक समृद्ध परिवार के अभावग्रस्त दिनों में 9 ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मॉरीशस के एक समृद्ध परिवार के अभावग्रस्त दिनों में 9 अगस्त 1937 को जन्म और माता-पिता एवं बहनों की खबोर पाठक-प्रवृत्ति के कारण साहित्य के प्रति रुझान। घर की दयनीय स्थिति के कारण प्रमाण-पत्रों की शिक्षा से वंचित। अनेक वर्षों तक बेकार रहने के बाद 18 साल हिन्दी का अध्यापन, फिर तीन वर्ष तक युवा मंत्रालय में नाट्य कला विभाग में नाट्य प्रशिक्षक। इसके उपरान्त 2 वर्ष के लिए महात्मा गांधी हिन्दी संस्थान में हिन्दी अध्यक्ष रहे।