Last modified on 24 मई 2012, at 09:55

सुनो! तुम्हें याद है / मधु गजाधर

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:55, 24 मई 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुनो !
तुम्हें याद है
यहाँ कभी
एक
कच्ची पगडण्डी
हुआ करती थी
दोनों तरफ
खुशहाली के पेड़ों से घिरी
जो अनेक
घुमाव लेकर भी
पहुंचती थी
तुम्हारे दिल तक,
अब वो
पगडण्डी
पत्थरों से बिछी,
कोलतार से रची
एक पक्की
लम्बी सड़क बन गयी है
जो बंद है आगे से
और
कहीं नहीं पहुंचती