Last modified on 11 जून 2012, at 21:15

परवासी, आ जाओ घर / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:15, 11 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |संग्रह=निरु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: रवीन्द्रनाथ ठाकुर  » संग्रह: निरुपमा, करना मुझको क्षमा‍
»  परवासी, आ जाओ घर

परवासी, चले एसो घरे

परवासी, आ जाओ घर
नैय्या को मोड़ लो इधर ।।
देखो तो कितनी ही बार
नौका है नाविक की हुई आर-पार ।।
मांझी के गीत उठे अंबर पुकार ।
गगन गगन आयोजन
पवन पवन आमंत्रण ।।
मिला नहीं उत्तर पर,
मन ने हैं खोले ना द्वार ।।
हुए तभी गृहत्यागी,
निर्वासित कर डाले अंतर-बाहर ।।


मूल बांगला से अनुवाद : प्रयाग शुक्ल

('गीत पंचशती' में 'विचित्र' के अन्तर्गत 49 वीं गीत-संख्या के रूप में संकलित)