मल्लिक न मंजुल मलिंद मतवारे मिले ,
मंद मंद मारुत मुहीम मनसा की है .
कहै ‘पदमाकर’ त्यों नदन नदीन नित ,
नागर नबेलिन की नजर नसा की है .
दौरत दरेर देत दादुर सु दुन्दै दीह,
दामिनी दमकंत दिसान में दसा की है .
बद्दलनि बुंदनि बिलोकी बगुलात बाग,
बंगलान बलिन बहार बरषा की है .