Last modified on 29 अगस्त 2012, at 18:50

दूत ने माँ के वचन सुनाये / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=गीत-वृंदा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दूत ने माँ के वचन सुनाये
कहना मोहन से--'मिल जा अब जाने के दिन आये

'सूना है व्रजमंडल तेरा
भवन बना भूतों का डेरा
पति को तेरे दुःख ने घेरा
रहते शीश झुकाए

'तेरी कीर्ति-कथायें सुनकर
पुलक-पुलक उठता है अंतर
माँ का जी कैसे माने पर
उर से बिना लगाये !

'तन रह गया सूख कर आधा
मलिन-वेश रोती है राधा
बेटे! यों किसने मन बाँधा
हम सब हुए पराये !'

दूत ने माँ के वचन सुनाये
कहना मोहन से--'मिल जा अब जाने के दिन आये