Last modified on 1 सितम्बर 2012, at 15:21

अहसास ये मुसलसल किसने जीया नहीं / अश्वनी शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:21, 1 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अश्वनी शर्मा |संग्रह=वक़्त से कुछ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


अहसास ये मुसलसल किसने जिया नहीं
दुनिया में मेरे जैसा, कोई हुआ नहीं।

सोने से दिन भी देखे, चांदी सी रात भी
खीसे में ठूंस लेते, अपनी अदा नहीं।

यूं ज़िन्दगी ने ठोकर चाहे हजार दी
पर ज़िन्दगी को कमतर हमने कहा नहीं।

लबरेज़ औ छलकते प्याले थे बारहा
दो घूंट ज़िन्दगी को हमने पिया नहीं।

लानत मलामतों से दो-चार हो लिये
आंखों से एक कतरा अपनी बहा नहीं।