भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माधवी / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 9 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |संग्रह=बलाका ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने लाख वर्षों की तपस्या के फल से
पृथ्वी-तल पर
खिली है आज यह माधवी
आनंद की यह छवि
युग-युग से ढंकी (चली आ रही) थी
अलक्ष्य के वक्ष के आंचल से
इसी प्रकार सपने से
किसी दूर युगान्तर में,वसन्त कण के
किसी एक कोने में,
(किसी) एक अवसर के मुख पर तनिक सी मुस्कान
खिल उठेगी--
यह साध बनी हुई है
मेरे मन में-- उसके किसी गहरे गोपन (स्थान) में.

१० जनवरी १९१५