भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात-राह-प्रीति-पीर / हरिवंशराय बच्चन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 16 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन |संग्रह=त्रिभंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
साँझ खिले,
प्रात झड़े,
फूल हर सिंगार के;
रात महकती रही.
शाम जले,
भोर बुझे,
दीप द्वार-द्वार के;
राह चमकती रही.
गीत रचे,
गीत मिटे,
जीत और हार के;
प्रीति दहकती रही.
यार विदा,
प्यार विदा,
दिन विदा बहार के;
पीर कसकती रही.