भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बता दे कोई कौन गली गए श्याम / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:52, 28 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= शैलेन्द्र |संग्रह=फ़िल्मों के लि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बता दो कोई कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
 
झूटा धीरज आस दिला कर
अचक अचनक बाँह छुड़ा कर
वो तो गये हाय वो तो गये
रह गये यहाँ हम हाय कलेजा थाम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
 
वो छलिया निकले हरजाई
जिन संग हमने प्रीत निभाई
वो छलिया निकले हरजाई
जिन संग हमने प्रीत निभाई
रोवत आये भोर हमारी रोवत जाये शाम
रोवत जाए शाम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
 
ऐसे भाग हमारे फूटे
आज तेरे सपने भी रूठे
ऐसे भाग हमारे फूटे
आज तेरे सपने भी रूठे
बेदर्दी तेरा क्या बिगड़ा
मेरी प्रीत फिरे बदनाम
प्रीत फिरे बदनाम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम
बता दो कोई कौन गली गये श्याम