भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक दकनी ग़ज़ल / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:19, 6 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ |संग्रह= }} [[Category:गज...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कुछ पहले इन आँखों आगे क्या क्या ना नज़ारा गुज़रे था
क्या रौशन हो जाती थी गली जब यार हमारा गुज़रे था
थे कितने अच्छे लोग के जिनको अपने ग़म से फ़ुर्सत थी
सब पूछें थे अहवाल जो कोई दर्द का मारा गुज़रे था
अब के तो खिज़ाँ ऐसी ठहरी वो सारे जमाने भूल गये
जब मौसम-ए-गुल हर फेरे में आ-आ के दुबारा गुज़
थी यारों की बहुतायत तो हम अग़यार से भी बेज़ार न थे
जब मिल बैठे तो दुश्मन का भी साथ गवारा गुज़रे था