भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गणतंत्र के सन्देश / जनार्दन कालीचरण

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 9 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जनार्दन कालीचरण |संग्रह= }} [[Category:कव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बारह मार्च को बारह बजने पर
यूनियन जैक का अभिमान चूर कर
चौरंगा झंडा ऊपर फहरा कर
प्रगति का मधुर मंत्र गा-गाकर
तपते सूरज के खटोले से उतर
आई थी स्वतंत्रता इस धरती पर ।।
दो लम्बे बारह साल गुज़रने पर
एक अभिसारी के जैसे सज-धज कर
खड़ा था देश हमारा सिर उठा कर
साल उन्नीस सौ बानबे था सुन्दर
बारह मार्च को मेघ-रथ से उतर
आया गणतंत्र गाते गीत मनोहर ।।
सुनो देश के वासी सन्देश मिलकर
सब के रग में है रक्त लाल बराबर
मज़हब रहे अर्चना घर के अंदर
अधिकृत-अधिकारी में हो समादर
हर दाने पर हो सब का हक बराबर
काम करो राष्ट्र के हित मिल-जुलकर ।।