भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मधुर स्मृतियाँ / कल्पना लालजी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:25, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना लालजी }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> आज भी ज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज भी जब लोरी के तान
इन कानों में है पड़ जाती
ममता तेरी हे माँ मेरी
रोम-रोम झंकृत कर जाती
अमृत की बूंदों की भांति
नस-नस में जीवन बरसाती
लाखों मील की दूरी से भी
इन आँखों में मोती भर लाती
तेरे आँचल की ठंडी छाया
मधुर स्मृतियाँ सदा जगाती
शीतलता चन्दन सी मैया
तेरे हाथों की भूल न पाती
दूर बहुत मैं आज मगर
पल-पल तेरी ही याद सताती
अब भी सपनों में तू आकर
ऊँच-नीच मुझको समझाती
पंख यदि होते मेरे तो
उड़ कर तेरे ही द्वारे आती
ममता की रिमझिम वर्षा
नित प्रतिदिन मुखको नहलाती
काश कभी ऐसा हो पाता
बचपन के पलछिन वापस पाती