भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपना -अपना सूरज / महेश रामजियावन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:51, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश रामजियावन }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> मेर...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे देश के मुक्त आकाश में
उगते हैं दो सूरज
एक उगता है गांव में
और दूसरा रोशन करता है शहर !

समय के साथ
गांव का सूरज
पीला होता जा रहा है
शहर का सूरज लाल-पीला जगमगा रहा है

गांव का सूरज
खाँसता कराहता उगता है खेतों में
पीलिया की गोलियां खाते हुए

शहर का सूरज
इमारतों के जंगलों से लुका-छुपी खेलते हुए
गुज़र जाता है ।

अब हम सभी को
अपना-अपना सूरज बनाकर
उगाना होगा अपना- अपना सूरज
अपने-अपने आकाश में
अगर
अपनी छत
और अपने आंगन में
ज़रुरत होगी रोशनी की !