भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनकी ही संतान हो तुम / मुनीश्वरलाल चिन्तामणि
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:41, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुनीश्वरलाल चिन्तामणि |संग्रह=अ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वे जो शोषण की चक्की में
पिसते हुए रिस गए,
उनकी ही संतान हो तुम ।
वे जो अपने शरीर को
यातना के पत्थर पर
घिसते हुए घिस गए,
उनकी ही संतान हो तुम ।
वे जो निराशा के अंधकार में
आशा के गीत गाते आए;
संकट में भी
जीने का संदेश देते आए;
उनकी ही संतान हो तुम ।
जिनके त्याग को
भुलाते आए हो;
जिन पूर्वज़ों के श्रम को
मिट्टी में मिलाते आए हो;
उनकी ही संतान हो तुम ।