Last modified on 11 दिसम्बर 2012, at 08:28

लम्बे हाथ / सुमति बूधन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:28, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमति बूधन }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> इन हाथों ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इन हाथों को सहला दो,
ये हाथ थक चुके हैं।
इन हाथों को थाम लो,
ये हाथ गिर चुके हैं ।
इन हाथों को खोल दो,
ये हाथ बँध चुके हैं ।

ये हाथ राम की मर्यादा है ।
ये हाथ कृष्ण का कर्मयोग है ।
ये हाथ धरती के हैं ।
ये हाथ सूरज के हैं ।

ये हाथ मेरे हैं,
ये हाथ तेरे हैं,
ये हाथ हमारे हैं,
ये हाथ हज़ार हाथों से लम्बे हैं....लम्बे हैं।