भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं और तुम / सुमति बूधन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:28, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमति बूधन }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> जिसे तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसे तुम ढूँढ रहे हो ,
जाने कौन है वह ?
जिसे मैं ढूँढ रही हूँ,
वह तुम ही हो ।
उस तलाश में तुम मुझे नकारते रहे।
पर मैं..........
उस तलाश में तुम्हें सकारती रही ।

अग्नि –शिखाओं के बीच ,
तुम्हारे उन हाथों की तपीश को
मैं पूर्णतया वरा था ।
उस तपन से पिघली मैं
और ढली हर अधिकार से परे
नये संस्कारों के साँचे में ।

तुम जा बैठे
अशान्त, दिग्भ्रान्त
अपने मन के कोने में
नितान्त अकेले,अपनी दुनिया में।
मैं प्रतीक्षारत,
नयनों के द्वार पर खो गई,
ऩिश्चेत, निसहाय, निर्भाव,
अपने ही चहरों के मेले में,
कई प्रश्नचिन्हों की रेखाओं के घेरे में।

पर तुम जान न सके कभी भी
कि मैं.......
कभी वरमाला से सजी तुम्हारे लिए,
कभी सूखी माला –सी ,
बहती रही नदी के बीच ।