Last modified on 12 दिसम्बर 2012, at 09:15

जीने की चाह / राज हीरामन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:15, 12 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज हीरामन }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> चुपके अक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चुपके अकेले अब नहीं रोना तुम
जानता हूँ तुम्हें आँसू बहाने का मन करता है,
अब मुझे भी रोने को मन करता है ।
रख लेने दो मेरा सर तुम्हारे कंधों पर,
थाम लो मेरा हाथ तुम्हारे हाथों में,
अब मुझे भी संग रहने को मन करता है ।
तलाशा दर्द आजीवन पर यातना मिली नहीं,
जान-बूझ कर ही सही, दे दो कुछ घाव,
अब मुझे भी दर्द सहने को मन करता है ।
तलाशी मौत घूम-घूम कर जीना मजबूरी था
पीठ पर ही सही, मार दो खंजर मुझे,
अब मुझे भी मरने को मन करता है ।
जो लिया बहुत, अब रास आई जिंदगी,
दे दो जीने का मंतर-जंतर,
अब मुझे भी जीने को मन करता है ।