भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी गुड़िया की शादी / सलिल तोपासी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:49, 12 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलिल तोपासी }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> मंडप तै...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मंडप तैयार हो चुका था
पंडित जी भी पहले से विराजमान थे
नई लाल जोड़े में सजी थी दुल्हन
दूल्हा भी सज कर आया हुआ था
अचानक शहनाई की आवाज़ कहीं से आने लगीं
देख रहा था मैं कल्पना लोक में
इस नए दम्पति के
भविष्य के आने वाले हरे भरे दिन
जब,
अचानक !
छीन ले गई मेरी पड़ोसन
अपनी बेटी के गुड्डे को
कारण क्या था आखिर?
मेरी गुड़िया थी अहिरिन
और मेरे पड़ोसी थे बाबूजी
पल में बिखर गए वे करोड़ों सपने
मेरी गुड़िया की शादी के
कई सालों तक मज़ाक बन कर आती रही है
मेरी गुड़िया की शादी!