भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे रुख़ से सुकूँ टपकता है / अख़्तर अंसारी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:02, 12 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अख़्तर अंसारी }} Category:गज़ल <poeM> मेरे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरे रुख़ से सुकूँ टपकता है
गुफ़्तुगू से जुनूँ टपकता है
मस्त हूँ मैं मेरी नज़र से भी
बाद-ए-लाला-गूँ टपकता है
हाँ कब ख़्वाब-ए-इश्क़ देखा था
अब तक आँखों से ख़ूँ टपकता है
आह 'अख़्तर' मेरी हँसी से भी
मेरा हाल-ए-ज़ुबूँ टपकता है