Last modified on 24 फ़रवरी 2013, at 15:39

ख़ाक आईना दिखाती है के / ज़ेब गौरी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:39, 24 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ेब गौरी }} Category:गज़ल <poeM> ख़ाक आईना...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़ाक आईना दिखाती है के पहचान में आ
अक्स-ए-नायाब मेरे दीद-ए-हैरान में आ.

जगमगाता हुआ ख़ंजर मेरे सीने में उतार
रौशनी ले के कभी ख़ान-ए-वीरान में आ.

इस तरह छुप के कोई ढूँढ निकाले तुझ को
आसमानों से उतर कर हद-ए-इमकान में आ.