भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हैफ़ दिल में तेरे वफ़ा न हुई / 'फ़ुगां'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 4 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशरफ़ अली 'फ़ुगां' }} {{KKCatGhazal}} <poem> हैफ़ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हैफ़ दिल में तेरे वफ़ा न हुई
क्यूँ तेरी चश्म में हया न हुई

यार ने नामा-बर से ख़त न लिया
मेरी ख़ातिर अज़ीज़ क्या न हुई

रह गया दूर तेरे कूचे से
ख़ाक भी मेरी पेश पा न हुई

कट गई उम्र मेरी ग़फ़लत में
कुछ तेरी बंदगी अदा न हुई

दूद-ए-दिल तेरी ज़ुल्फ़ तक पहुँचे
आह याँ तक मेरी रसा न हुई

चश्म-ए-ख़ूँ-ख़्वार से 'फ़ुग़ाँ' देखा
दिल-ए-बीमार को शिफ़ा न हुई