Last modified on 7 अप्रैल 2013, at 18:00

मुझ से बड़ा है मेरा हाल / अहमद 'जावेद'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 7 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद 'जावेद' }} {{KKCatGhazal}} <poem> मुझ से बड़ा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझ से बड़ा है मेरा हाल
तुझ से छूटा तेरा ख़याल

चार पहर की है ये रात
और जुदाई के सौ साल

हाथ उठा कर दिल पर से
आँखों पर रक्खा रुमाल

नंग है तकिये-दारों का
पा-ए-तलब या दस्त-ए-सवाल

मन जो कहता है मत सुन
या फिर तन पर मिट्टी डाल

उजला उजला तेरा रूप
धुँदले धुँदले ख़द्द-ओ-ख़ाल

सुख की ख़ातिर दुख मत बेच
जाल के पीछे जाल न डाल

राज-सिंघासन मेरा दिल
आन बिराजे हैं जग-पाल

किस दिन घर आया 'जावेद'
कब पाया है उस को बहाल