भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गया तो हुस्न न दीवार में न / ज़ाहिद
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 16 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अबुल मुजाहिद 'ज़ाहिद'' }} {{KKCatGhazal}} <poem> ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
गया तो हुस्न न दीवार में न दर में था
वो एक शख़्स जो मेहमान मेरे घर में था
नजात धूप से मिलती तो किस तरह मिलती
मेरा सफ़र तो मियाँ दश्त-ए-बे-शजर में था
ग़म-ए-ज़माना की नागन ने डस लिया सब को
वही बचा जो तेरी ज़ुल्फ़ के असर में था
खुली जो आँख तो अफ़्सून-ए-ख़्वाब टूट गया
अभी अभी कोई चेहरा मेरी नज़र में था
न आई घर में कभी इक किरन भी सूरज की
अगरचे मेरा मकाँ वादी-ए-सहर में था
मिला न घर से निकल कर भी चैन ऐ 'ज़ाहिद'
खुली फ़ज़ा में वही ज़हर था जो घर में था